एक बार मैंने गूगल सर्च किया कि सफल होने के लिए हमारे अंदर कौन सी आदतें, गुण या क्वालिटीस होनी चाहिए। ढेर सारी लिस्ट आ गई। सफल होने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए।
इसमें कोई शक नहीं है कि लिस्ट में सुझाई गई सभी आदतें अच्छी अच्छी थीं। उपाय भी अच्छे बताए गए थे। पर इतनी सारी सूची देखकर मैं सोच में पड़ गया कि क्या सफल होने के लिए इतने सारे सभी गुण अपने में होने आवश्यक हैं? दूसरा इतने सारे उपायों को कैसे लागू किया जाए?
मुझे लगा कि यदि हम इन सभी को अपने जीवन में अपनाने की कोशिश करेंगे तो ऐसा करने की कोशिश ही अपने आपमें बहुत बोझिल और भारी होगी और इस बात की पूरी संभावना है कि बहुत जल्दी हम कोशिश छोड़ देंगे।
तो क्या किया जाए। मैंने यह अनुभव किया है कि कोई भी आदत चाहे वह अच्छी हो या बुरी हो अकेली नहीं आती बल्कि वह अपने साथ अपने कुछ भाई बहनों को भी लेकर आती है। अर्थात यदि हम एक क्वालिटी या गुण अपने व्यक्तित्व में लाते हैं और उसे सचमुच में अपने अंदर समाहित करके जीते हैं तो उससे मिलती जुलती कुछ आदतें हमारे अंदर अपने आप आ जाएंगी।
इसलिए व्यावहारिक सुझाव दिया जा सकता है कि यदि हम सारे गुणों की लिस्ट बना लें और उसमें से अपने अनुसार कोई एक या दो छांट लें और उन्हें अपने जीवन में पूरी तरह से उतारें कि वे हमारे व्यक्तित्व का हिस्सा हो जाएं। इस तरह से हम उन्हें पूरी तरह से अपना लें। मेरे ख्याल से यदि इतना कर लेते हैं तो यह काफी होगा।
करके देखें …….।
Comments are closed here.