2021 में खुशियां कैसे लाएं

जिंदगी में खुशी कौन नहीं चाहता। दुनिया में ऐसा कोई भी आदमी नहीं होगा जिसे अपने जीवन में खुशी नहीं चाहिए। खुशी पाने के रास्ते बहुत कठिन नहीं हैं। इसे पाने के लिए हमें कुछ छोटे छोटे कदम उठाने पड़ते हैं और उन रास्तों पर चलना पड़ता है।

साल 2021 को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। इस साल के लिए भी सभी ने अपने अपने कुछ लक्ष्य संकल्प रखे होंगे। अपने लिए कुछ न कुछ योजनाएं और प्लान बनाए होंगे कि इस साल क्या क्या करना है, कैसे करना है, क्या क्या पाना है, इत्यादि।

कई बार हम देखते हैं कि हम अपने लिए बनाई गई योजनाओं को पूरी तरह से फॉलो कर रहे हैं और उन्हें पाने की दिशा में बहुत प्रयास कर रहे हैं फिर भी हम आगे नहीं बढ़ रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। कभी-कभी यह भी हो सकता है कि हमारी कोई गलत सोच या गलत आदत हमारा रास्ता रोक रही होती है।

मैंने अपने जीवन में यह स्पष्ट रूप से अनुभव किया है कि कभी-कभी हमारी कोई एक गलत आदत या अवांछित सोच हमारे ऊपर हावी हो जाती है। यह आदत या सोच हमारे किए गए बहुत सारे अच्छे कामों से हमें पीछे ढकेल देती है। इस वजह से हमें हमारे अच्छे कामों का पूरा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। कभी-कभी तो यह हमें इतना पीछे धकेल देती है कि पूरा रिज़ल्ट नेगेटिव भी हो जाता है। जैसे कि नाव में एक छोटा सा छेद भी नाव को पूरी तरह से डूबा सकता है।

ऐसी हालत में हमें कुछ करने की जगह कुछ नहीं करने का निर्णय लेना पड़ता है। क्या हमारी भी ऐसी कोई ऐसी आदत है जो हमें पीछे धकेल रही है। यदि हमारे साथ भी ऐसा हो रहा है तो निश्चित ही हमें हमारे हमारे किए हुए कामों का पूरा फल नहीं मिल पाएगा।

इसलिए आवश्यक है कि हम अपनी इस आदत की पहचान करें और उसे दूर करें। इसके बाद हम पाएंगे की हमें हमारे अच्छे कामों का रिजल्ट जल्दी मिलने लगा है और हम तेजी से प्रगति करने लगे हैं।

Spread the Love

Comments are closed here.