एक कहावत है कि ए वर्क वन्स स्टार्टेड इज हाफ डन। अर्थात यदि हम किसी काम को शुरू कर लेते हैं तो समझ लें कि उसका आधा भाग पूरा कर लिया गया। ऐसा क्यों होता है।
फिजिक्स का एक सिद्धांत है जिसे लॉ ऑफ़ एनर्शिया कहते है जड़त्व का सिद्धांत। इसके अनुसार कोई भी स्थिर वस्तु हमेशा स्थिर रहने का और कोई भी गतिशील वस्तु हमेशा गतिशील रहने का प्रयास करती है जब तक कि उस पर वाह्य बल न लगाया जाए। ऐसा ही हमारे साथ भी होता है। हमें कोई भी काम की शुरुआत करने में अक्सर देरी लगती है और यदि हम शुरुआत कर दें तो उसे जल्दी ही पूरा भी कर लेंगे। इसीलिए यह बात कहावत बनी है कि ए वर्क वन्स स्टार्टेड इज हाफ डन।
Comments are closed here.