दि सेरेनिटी प्रेयर
यदि हम गूगल में सर्च करें तो हमें सेरेनिटी प्रेयर नीचे लिखा मिलेगा –
God, grant me the SERENITY to accept the things I cannot change; COURAGE to change the things I can; and WISDOM to know the difference.
इसका हिंदी में भाव निम्नानुसार लिख सकते हैं –
हे ईश्वर जिन चीजों को मैं बदल नहीं सकता उन्हें स्वीकार करने को मुझे शांत मन एवं शांतिपूर्ण मनोस्थिति दे, जिन चीजों को मैं बदल सकता हूं उन्हें बदलने का मुझे साहस दे और इन दोनों के बीच का अंतर समझने की मुझे बुद्धिमत्ता दे।
हम पाएंगे कि इसमें तीन भाग हैं – पहले भाग में हम ईश्वर से जिन्हें हम बदल नहीं सकते उन्हें स्वीकार करने की शक्ति मांगते हैं, दूसरे भाग में जिन्हें बदल सकते हैं उन्हें बदलने का साहस और तीसरे भाग में इन दोनों चीजों के बीच के अंतर को समझने की बुद्धि मांगते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि यदि हम इसके अनुसार चलते हैं तो हमारी जिंदगी की राह बहुत आसान हो जाएगी। परन्तु हम अनुभव करेंगे कि हम अक्सर जीवन में इसके विपरीत व्यवहार करते हैं। हम उन चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं जिन्हें बदलना हमारे लिए संभव नहीं होता है और साथ ही जिनको बदलना संभव होता है वहां हम कुछ नहीं करते हैं और अक्सर हम यह समझ नहीं पाते हैं कि किन चीजों को बदलना चाहिए और किन चीजों को नहीं बदलना चाहिए।
इस तरह से हम पाएंगे कि इस प्रेयर में जिंदगी को अच्छी तरह से जीने का एक सूत्र है। यदि हम इसे ठीक से जान लेते हैं और इसके अनुसार चलते हैं तो हमारी जिंदगी में सफलता और खुशी दोनों की राह बहुत आसान हो जाएगी। विचार करें आप भी अवश्य ऐसा ही महसूस करेंगे।
Comments are closed here.