कृतज्ञ हो जाएं
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में एक मजदूर महिला की फोटो छपी थी जो कि अपने पीछे साड़ी के पल्लू में अपने छोटे से बच्चे को लटकाए हुए थी और सिर पर ईंटें उठा रही थी। यह फोटो हमारे देश के एक बड़े उद्योगपति ने शेयर की थी और लिखा था कि क्या अब भी आपको लगता है कि आप ज्यादा मेहनत करते हैं। उन्होंने आगे यह भी लिखा था कि केवल भारत की मां ही ऐसा कर सकती है।
यह तस्वीर इतनी नेचुरल है कि जो भी यह फोटो ध्यान से देखेंगे उनके मन में अच्छी भावनाएं ही पैदा होंगी। किसी के मन में करुणा पैदा होगी तो किसी के मन में दया पैदा होगी और हर कोई किसी न किसी रूप में इसकी मदद भी करने को तैयार रहेंगे।
यह बात मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि जो भी यह ब्लॉग पढ़ रहे होंगे या भविष्य में पढ़ेंगे उन सबकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति उस महिला से काफी बेहतर होगी। हमें निश्चित ही अपनी रोजी-रोटी के लिए इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती होगी। लेकिन फिर भी हममें से काफी लोग अपनी जिंदगी से शिकायत भी रखते होंगे और नाखुश भी हो सकते हैं।
तो क्यों ना आज हम यह तस्वीर देखकर अपने आपको खुशकिश्मत समझें, अपनी छोटी मोटी शिकायतों को भूल जाएं और ईश्वर ने जो भी हमें दिया है उसके लिए हम ईश्वर के कृतज्ञ हों।
Comments are closed here.