दो वादे खुद से …….
आज यूट्यूब पर एक वीडियो देख रहा था। यह मोटीवेशनल था जिस पर स्पीकर ने रोज अपने आपसे दो वादे करने को कहा। उसने अपने 20 साल के अनुभव के आधार पर इस बात की गारंटी भी दी कि यदि हम रोज अपने आपसे दो वादे करते हैं और उन वादों को 90 दिनों तक निभाते हैं तो हमें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
पहला वादा हमें सुबह उठकर करना है। यह वादा कंस्ट्रक्टिव नेचर का होगा कि मैं आज यह करने वाला हूं, मैं यहां अच्छा करने वाला हूं, मैं यहां सुधार करूंगा, मैं यहां इन्वेस्ट करूंगा, इत्यादि। इस तरह इस पहले वादे का स्वरूप पॉजिटिव होना चाहिए। दूसरा वादा रात को सोते समय करना है कि आज मैंने गलती से यह किया जिसे मैं कल नहीं दुहराउंगा। हमें रोज ऐसा करते रहना है और बस यह ध्यान रखना है कि यह किसी और को दिखाने के लिए नहीं हो। हमें अपने आप के साथ ईमानदार रहना है और इनको पूरा करने के लिए सच्चे मन से कोशिश करनी है। स्पीकर की बातों पर भरोसा करें शायद एक बड़ी शानदार सफलता हमारा इंतजार कर रही हो।
Comments are closed here.